संभल, जुलाई 9 -- हजरत ईमाम हुसैन अलैहे और कर्बला के शहीदों का सोयम पर कदीमी अंजुमन ज़ुल्फ़ेकारे हैदरी के तत्वावधान में बारह मुहर्रम को मेंहदी का जुलूस बड़े ही अदब वा एहतराम के साथ ईमाम बारगाह मोहल्ला सादात से दोपहर तीन बजे निकाला गया। जिसमे अंजुमन ज़ुल्फ़ेकारे हैदरी, अंजुमन गुलदस्ता ए हैदरी, अंजुमन हाशमी, अंजुमन हैदरी, अंजुमन पंजेतनी और अंजुमन हुसैनी ने नोहे ख्वानी की। नोहे ख्वानी के बाज 150 से अधिक अज़ादारों ने नंगी कमर पर छुरियों से मातम किया और कमर को खून से लाल कर लिया। मातमदारों का कहना था कि यह हमारा मातम उग्रवादियों के विरुद्ध, जालिमों के खिलाफ और मजलूमों की हिमायत में है। मातम से माहौल और गमगीन बन गया। छुरियों के मातम के फौरन बाद मस्जिद शर्की सादात के सामने 25 से अधिक अजादार नंगे पैर दहकते हुए अंगारों पर चलकर मातम किया और वे कह रहे थे क...