मिर्जापुर, जुलाई 13 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सिरसी बांध के एक गेट में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण रविवार को अचानक पानी का रिसाव शुरू हो गया। सिरसी बांध के इंजीनियरों ने बाध को बचाने के लिए दूसरे गेट से पानी नदी में छोड़ रहे है। वहीं नहर में पानी न छोड़े जाने से किसानों की धान की रोपाई बाधित हो गई है। किसानों ने नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की है। किसानों की धान की नर्सरी तैयार हो गई है, लेकिन नहर में पानी न होने के कारण खेत सूखे पड़े हैं। किसानों का कहना है कि पिछले सप्ताह से ही सिरसी बांध प्रखण्ड के इंजीनियरों से नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की जा रही है, लेकिन इंजीनियरों की कान पर जूं नहीं रेंग रही है। रविवार को ग्रामीणों ने देखा कि बांध के गेट से नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है। किसान जब मौके पर पह...