संभल, फरवरी 9 -- आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हजरतनगर गढ़ी थाने की सिरसी चौकी पर सीओ ने धर्मगुरूओं, क्षेत्र के संभ्रांत लोगों और ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर शासन और जिला प्रशासन की गाइड लाइन के बारे में जानकारी दी। शबे बारात और महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रविवार को सीओ अनुज चौधरी ने सिरसी चौकी पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। सीओ ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि आगामी पर्वों को मिलकर मनाएं। ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे दूसरे लोगों की वनाएं आहत हों। इस दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...