संभल, अगस्त 7 -- लोगों की जागकर कटी रातें, पानी और गर्मी से बेहाल मोहल्लेवासी सिरसी, संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला शर्की में स्थित पट्टू वाले कब्रिस्तान के पास लगा ट्रांसफार्मर एक बार फिर खराब हो गया। रविवार रात करीब 11:30 बजे तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर में फॉल्ट हुआ, जिसके बाद से लगभग 300 घरों की बिजली आपूर्ति ठप है। सोमवार को 18 घंटे बीत जाने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात भर बिना बिजली के जागकर समय बिताना पड़ा। गर्मी और उमस के कारण छोटे बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग सबसे अधिक परेशान हुए। बिजली न होने के कारण पानी की भारी किल्लत हो गई है, और लोगों को पानी की एक-एक बूंद के लिए जूझना पड़ा। इस दौरान कूलर, पंखे और अन्य इलेक...