संभल, अक्टूबर 10 -- नगर पंचायत सिरसी के चेयरमैन कौसर अब्बास ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए स्थानीय कुम्हार समुदाय को दस वर्ष के लिए मिट्टी के पट्टे आवंटित किए। हिन्दुस्तान अखबार ने 30 सितम्बर को "बिना माटी सूख रहे चाक, संकट में सिरसी का कुम्हार समाज" शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की थी। लंबे समय से सिरसी के कुम्हारों को मिट्टी की उपलब्धता को लेकर गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें अक्सर गैरकानूनी तरीके से मिट्टी खरीदनी पड़ती थी, जिससे उनकी आजीविका पर विपरीत प्रभाव पड़ता था। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए चेयरमैन कौसर अब्बास ने स्वयं पहल की और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर कुम्हारों के लिए 10 वर्ष की अवधि के मिट्टी पट्टे स्वीकृत करवाए। इस अवसर पर नगर पंचायत परिसर में एक समारोह आयोजित किया गया। जहां चेयरमैन क...