भभुआ, सितम्बर 22 -- हाटा शहर से सरपनी होते हुए सिरसी के रास्ते कल्याणीपुर तक जाती है सड़क सिरसी में सालोंभर लगता है मेला, भारी वाहनों के दबाव से टूट सकता है पथ (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सिरसी गांव की सड़क पर जलभराव और कीचड़ से समस्या से ग्रामीण त्रस्त हैं। सिर्फ सिरसी ही नहीं, इस पथ गुजरनेवाले अन्य गांव के राहगीर और वाहन चालक भी परेशान है। यह समस्या इसलिए उत्पन्न हुई है, क्योंकि यहां जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। इस कारण ग्रामीणों के घरों से निकलनेवाला गंदा पानी इसी सड़क पर बहता है। यह सड़क हाटा शहर से सरपनी होते हुए सिरसी के रास्ते कल्याणीपुर गांव तक जाती है। इसी रास्ते से उक्त गांवों के अलावा अन्य ग्राम के भी ग्रामीण आते-जाते हैं। चैनपुर स्थित प्रखंड मुख्यालय या फिर हाटा बाजार इसी पथ से आना-जाना होता है...