कोडरमा, जुलाई 27 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के सिरसिरवा जंगल में शुक्रवार को अवैध पत्थर उत्खनन के खिलाफ वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान अवैध उत्खनन में संलिप्त पाए गए 10 लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। डीएफओ के निर्देश पर वन्यप्राणी आश्रयणी के रेंज ऑफिसर रामबाबू कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह छापेमारी की गई थी। इस कार्रवाई के दौरान तीन पोकलेन मशीनें भी जब्त की गईं। यह कार्रवाई अवैध खनन पर प्रशासन की सख्त निगरानी और कड़ी कार्रवाई का संकेत देती है। जंगल और पर्यावरण संरक्षण के लिए इस तरह की सतर्कता और कठोर कदम बेहद जरूरी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...