सीतामढ़ी, फरवरी 26 -- परिहार। इंडो- नेपाल सीमा से सटे बेला थाना के सिरसिया गांव के सामने फोरलेन सड़क के नीचे मंगलवार को एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया बाजार गांव निवासी 60 वर्षीय तेज नारायण साह के रूप में हुई है। सूचना पर बेला थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ओ अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया। बाद में कन्हमां एसएसबी कैंप के इंचार्ज विजय कुल्लू भी जवानों के साथ पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। शव का एक जांघ टूटा हुआ है तथा पीछे से सर फटा हुआ है। अनुमान है कि किसी वाहन की ठोकर से तेज नारायण सड़क के नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तेज नारायण सोमवार को घर से फोर लेन के बगल में ...