श्रावस्ती, मई 31 -- श्रावस्ती,संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को सिरसिया ब्लाक सभागार में कार्यक्रम आयोजित करके महिलाओं को अहिल्याबाई की जानकारी दी गई। जिसमें जिलाध्यक्ष डा मिश्रीलाल वर्मा मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से ब्लॉक स्तरीय रानी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके क्रम में सिरसिया विकासखण्ड के ब्लॉक सभागार में महिला क्षेत्र पंचायत सदस्यों, महिला ग्राम प्रधानों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के साथ ब्लॉक स्तरीय महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम किया गया। जिसमें डॉ मिश्रीलाल वर्मा ने कहा कि पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई बाई होल्कर ने साधारण परिवार में जन्म तो लिया लेकिन उनका जीवन असाधारण कार्यों से भरा हुआ है। गांव की साधारण बेटी से महान वीरांगना तक का उनका जीवन सभी मह...