पीलीभीत, अगस्त 18 -- गजरौला। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंगलवार से सिरसा सरदाह में तीन दिवसीय जन्माष्टमी मेला और विराट दंगल का आयोजन ग्रामीणों की पहल पर होगा। मेला कमेटी ने तमाम पहलवानों को आमंत्रण भेजा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कई बरसों से चले आ रहे इस तरह के आयोजन का शुभारंभ तीन दिवसीय मेला 19 अगस्त मंगलवार से शुरू होगा। इसमें विराट दंगल में महिला पहलवानों की भी मौजूदगी रहेगी। ग्राम प्रधान बेलामती व जिपं सदस्य अजय कुमार भारती ने मेला कमेटी के साथ मिलकर तैयारियां शुरू कर दी। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से गजरौला पुलिस तैनात रहेगी। गजरौला एसओ ब्रजवीर सिंह ने मेला कमेटी के साथ बैठक की। रासलीला मंचन के लिए वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला मंचन का कार्यक्रम भी कराने की रणनीति बनी है। मेला का समापन 21 अगस्त गुरुवार को होगा। गांव के संत उमाशं...