गंगापार, जुलाई 17 -- सिरसा मेजारोड मार्ग के बीच स्थित अंडर पास में बारिश का पानी पानी भर गया, जिससे सिरसा सहित आसपास के गांवों के लोगों को गुजरने में भारी दिक्कतें हो रहीं है। सोरांव गांव के आलोक शुक्ल, संजय शुक्ल ने बताया कि बुधवार की रात से हो रही बारिश से अंडर पास में दो से ढाई फीट पानी भर गया है। ऐसी दशा में पुल के बीच भरा पानी बाइक व चार पहिया वाहनों के साइलेंसर में घुस जा रहा है। सिरसा नगर पंचायत अध्यक्ष लखन केसरी, मेजारोड के व्यापारी नेता कृष्णदास उर्फ नाथू गुप्ता ने बताया कि दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर मेजारोड में निर्मित अंडर पास की इस समस्या से लोग परेशान हैं। सिरसा मेजारोड मार्ग पर रेल लाइन के उपर ओवर ब्रिज बनाया जाना चाहिए। उधर मेजारोड कोहड़ार मार्ग पर बरसैता नाले पर करोड़ों रुपये से निर्मित पुलिया के दोनों ओर बनाई गई सड़क पूरी तरह...