गंगापार, अगस्त 6 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। बारिश के बाद जमीन दलदली हो जाने से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पेड़ धराशायी हो रहे हैं। दोपहर दो बजे के लगभग सोरांव गांव के सामने महुआ की विशाल डाल सिरसा मेजारोड मार्ग पर गिरी तो हड़कम्प मच गया। यह संयोग रहा कि जिस समय मुहआ की डाल सड़क के बीचों-बीच गिरी कोई यात्री डाल की जद में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो जाता। सड़क के बीच डाल गिरने से इस मार्ग पर आवागमन घंटो बाधित रहा। सोंराव गांव के आलोक शुक्ल ने बताया कि बरसात के बाद जब भी तेज धूप होती है, महुआ, बरगद जैसे दुधारू वृक्ष के पेड़ व डाले अक्सर टूट कर गिर जाया करती है, लोगों को इस समय सावधान रहने की आवश्कता है। खानपुर गांव निवासी एम एल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मेजारोड सिरसा मार्ग के दोनों ओर कई जर्जर पेड़ खड़े हैं जो आज ...