मोतिहारी, जुलाई 30 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा मन में मंगलवार को डूबने से एक किशोर व एक युवक की मौत हो गई। मृतक थाना क्षेत्र के मच्छहां गांव निवासी अवधेश राम का पुत्र श्याम कुमार (16) तथा रामाधार राम का पुत्र रोहित कुमार (22) थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे सिरसा पंचायत के मुखिया पति रामाधार राम ने बताया कि गांव के 7-8 बच्चे सिरसा मन में दोपहर स्नान करने गए थे। इस दौरान श्याम व रोहित कीचड़ में फंसने के कारण बाहर नहीं निकल पाये। उनके साथ गए अन्य बच्चों ने हल्ला किया तो आसपास के लोगों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत...