एटा, नवम्बर 16 -- एटा। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। यथासंभव रोगियों को सभी अस्पतालों में उपचार उपलब्ध है। फिर भी आवश्यकता होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है। सीएमओ डा. डॉ राजेंद्र प्रसाद के निर्देश के क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि रंजन यादव के नेतृत्व में सूचना मिलने पर चिकित्सकीय टीम सिरसा बदन गांव में पहुंची। जहां टीम ने टीबी, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, शुगर, एवं टाइफाइड की जांच की गई। सभी संभावित की जांच डॉ. रवि रंजन यादव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची ने डॉ. अमित कुमार, चिकित्सा अधिकारी के परामर्शानुसार की गई। शिविर में टीबी रोग का भी विशेष प्रचार प्र...