एटा, मई 24 -- मारहरा के गांव सिरसा बदन में शुक्रवार रात्रि को एक बार फिर भगवान बौद्ध की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने खंडित कर दिया। बीते एक महीने में यह दूसरी घटना है, जिससे गांव में तनावपूर्ण माहौल हो गया है। बौद्ध अनुयायियों और ग्रामीणों में इस कृत्य को लेकर गहरा रोष है। पुलिस की निष्क्रियता को लेकर भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने अंबेडकर पार्क में प्रतिमा को टूटा हुआ देखा। तो भारी संख्या में लोग एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना पुलिस व सर्किल फोर्स को गांव में तैनात किया गया। पुलिस ने लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक माह पूर्व भी इसी तरह प्रतिमा खंडित की गई थी। तब भी पुलिस ने महज नई प्रतिमा लगवाकर मामला शांत...