गंगापार, दिसम्बर 26 -- सिरसा गंगाघाट पर निर्मित हो रहे पांटून पुल के निर्माण में चार पीपे कम होने से आवागमन चालू होने में अभी सप्ताह भर का समय लग सकता है। हालांकि पुल निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार अभि निषाद ने बताया कि पुल निर्माण कार्य जोरों पर है, पीपे की व्यवस्था हो गई है। पीपे सिरसा गंगा घाट से उस पार तक जोड़ जा चुका है, इन पीपों को जोड़ने के बाद स्लीपर बिछाया जा चुका है। एक दो दिन में पांटून पुल आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि ठेकेदार के बातों में कितनी सच्चाई है, जबकि चकर्ड बिछाने का काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है। बता दें कि सिरसा गंगाघाट पर निर्मित होने वाले पांटून पुल के निर्माण में देरी का कारण स्टोर में सामान का न होना है। पिछले वर्ष महाकुम्भ की वजह से पुल समय से दो माह बाद निर्मित हो पाया था, इस बार में समय स...