जमुई, जुलाई 17 -- झाझा । नगर संवाददाता प्रखंड अंतर्गत नरगंजों क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते सिरसा पहाड़ी से छोटे स्तर पर भूस्खलन की घटना सामने आई है। वर्षा के कारण पहाड़ी की ढलान से कुछ चट्टानें और पत्थर खिसककर नेशनल एनएच-333ए मार्ग पर आ गिरे हैं। हालांकि मार्ग पर भारी मलबा नहीं है और यातायात भी चालू है, लेकिन सड़क के एक किनारे जमा हुए पत्थरों के कारण राहगीरों को असुविधा हो रही है। लगभग एक दशक से अधिक समय पूर्व इसी प्रकार से लगातार हो रही वर्षा के प्रतिफल स्वरूप काफी ज्यादा मात्रा में इस पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था और यह न जाम हो गया था।इस स्थिति से लोगों में आशंका है कि यदि बारिश इसी प्रकार जारी रही, तो भविष्य में बड़ी मात्रा में भूस्खलन हो सकता है, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो सकता है और जानमाल का भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।सामाजिक कार्यकर्...