नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन विधानसभा में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इनमें नई सीवर और पानी की पाइपलाइनें, सड़कों की मरम्मत, नए फुटपाथ और बाउंड्री वॉल का निर्माण शामिल है। ये सभी कार्य दिल्ली जल बोर्ड ,लोक निर्माण विभाग और नगर निगम द्वारा किए जा रहे हैं। इन उद्घाटनों के अलावा सिरसा ने दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी , एमसीडी के डिविजनल कमिश्नर्स और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने सभी 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट्स की प्रगति रिपोर्ट ली और जमीन पर काम करने वाली टीमों को और तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़को...