गंगापार, अगस्त 6 -- सिरसा कस्बे में स्थित डाकघर का नेटवर्क राउटर खराब होने से लेन-देन, आधार कार्ड सहित जनता को मिलने वाली अन्य सहूलियतें पूर्ण नहीं हो पा रही है। पखवाड़े भर से लोग अपने काम के लिए डाकघर का चक्कर काट रहे हैं। कस्बे के संतोष पाठक ने बताया कि उन्हें बहन को डाक से राखी भेजनी है, कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं, जब डाकघर के कर्मचारियों से राखी भेजने के लिए कहते हैं, कर्मचारी राउटर खराब होने की बात कह कर लौटा दे रहे हैं, यह क्रम कई दिनों से चल रहा है। कस्बे के चन्दू सेठ ने बताया कि वह डाकघर में अपना खाता खोल रखे हैं, धन जमा करने के लिए कई दिन से चक्कर काट रहे हैं, जब भी पहुंच रहे है, नेटवर्क खराब होने की जानकारी मिलती है, समय पर धन जाम न होने पर पेनाल्टी देनी होगी। कस्बे के शम्मी सेठ ने बताया कि उन्हें आर डी जमा करनी है, समय पर आर...