ग्रेटर नोएडा, नवम्बर 15 -- ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर से खेरली तिराहे तक सड़क को 7.5 मीटर से बढ़ाकर 10.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर डिवाइडर बनेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इसके लिए जल्द टेंडर जारी करेगा। नए साल में काम शुरू होने की उम्मीद है। सिरसा गोलचक्कर से खेरली तिराहा तक 7.2 किलोमीटर लंबी सड़क को चार लेन करने की तैयारी थी, लेकिन परियोजना के रास्ते में 741 पेड़ और 558 बिजली के खंभे आ रहे थे। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) से इसकी जांच कराई गई। ऐसे में योजना में बदलाव करना पड़ा। नई योजना के तहत वर्तमान में 7.5 मीटर चौड़ी (दो लेन) सड़क को 10.5 मीटर किया जाएगा। पहले डिवाइडर बनाने की तैयारी थी, लेकिन अब भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ही डिवाइडर बनाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक दोन...