नोएडा, जून 16 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। सिरसा गांव के 47 किसानों को सोमवार को छह फीसदी आबादी भूखंड का लाभ मिल गया। भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, ग्र्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ सुमित यादव और ओएसडी जितेंद्र गौतम के समक्ष भूखंडों का ड्रा कराया गया। पारदर्शिता के लिए ड्रा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। जमीन अधिग्रहण से प्रभावित सिरसा गांव के किसान पिछले लंबे समय से छह फीसदी आवासीय भूखंड का इंतजार कर रहे थे। भूखंड के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से भी गुहार लगाई थी। सीईओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आबादी भूखंड शीघ्र देने के निर्देश दिए। नियोजन विभाग से इन भूखंडों को नियोजित करने के बाद छह फीसदी आबादी भूखंड विभाग की तरफ से सोमवार को 47 भूखंडों का ड्रा कराया गया। भूखंड पाने वाले किसानों ...