गंगापार, मई 5 -- नगर पंचायत सिरसा में वार्ड संख्या छह में सभासद पद के लिए हुए मतदान की मतगणना का कार्य सोमवार को पूर्ण हो गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह के आठ बजे से तहसील मेजा के सभागार में मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ। चुनाव अधिकारी तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा व सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में मौजूद रहे खंड शिक्षाधिकारी राजेश सिंह की देखरेख में मतपत्रों की गणना हुई। लगभग डेढ़ घंटे तक चली मतगणना में सभासद के उप चुनाव में श्री नाथ यादव विजई रहे। श्री नाथ यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी रहे शिवकुमार सिंह को 51 मतों से शिकस्त देते हुए जीत अपने नाम दर्ज कर ली। कुल 545 मतों में सभासद के अन्य दावेदार में वीरेन्द्र कुमार यादव को 103 जबकि जय विजय सिंह को 18 मत प्राप्त हुए। 11 मत अनवैलेट रहा, जबकि दो मतपत्रों पर किसी ने वोट नहीं डाला। इ...