गंगापार, नवम्बर 15 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। बरसैता गांव स्थित पुल के पास चार माह पहले आभूषण व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा, एसओजी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कर दिया। घटना के दो आरोपी अभिषेक पाल पुत्र अमरबहादुर निवासी भुसका मेजा व अजय कुमार भारतीया पुत्र संतोष भारतीया निवासी उरूवा को बोलन तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पास से 15200 रुपए नकद, एक जोड़ी पायल, बिछिया व सफेद धातु की चैन बरामद हो गई। बता दें कि सिरसा नगर पंचायत निवासी राज सेठ पुत्र दीनानाथ लालतारा बाजार में आभूषण की दुकान खोल रखे हैं। 17 जुलाई की शाम वह दुकान बंदकर अपने घर लौट रहे थे। भटौती कोहड़ार मार्ग पर बरसैता नाला स्थित पुल पर पहुंचे तो पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी का रास्ता रोक लिया था। जमकर मारपीट करने के बाद बाइक की चाबी छीन डि...