गंगापार, फरवरी 23 -- सिरसा नगर पंचायत के विकास के लिए शासन की ओर से करोड़ों रुपये की मंजूरी मिली है। इनमें बंदन योजना के तहत बभनौटी मोहल्ले में स्थित बाबा श्री नाथ धाम के सौदर्यीकरण के लिए एक करोड़ 93 लाख 83 हजार रुपये मिले हैं। अध्यक्ष विपिन कुमार उर्फ लखन केसरी ने बताया कि इस धन से मंदिर का विकास के अलावा यात्री सेड, हवन कुंड, स्ट्रीट लाइट, विश्रामालय सहित अन्य विकास के कार्य किए जाएंगें। इसके अलावा डिजिटल लाईब्रेरी के लिए दो करोड़ बीस लाख, सीसी रोड के लिए एक करोड़ एक लाख, पेयजल की पाइप बिछाने के लिए एक करोड़, अमिलहवा सिरसा स्थित तालाब के सौदर्यीकरण के लिए एक करोड़ 29 लाख रुपये मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...