देवघर, मई 27 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। पाथरोल थाना क्षेत्र के सिरसा उच्च विद्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए मूल्य की सरकारी संपत्ति चुरा ले गया है। स्कूल के सचिव ने थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी पुलिस को दिया है। पुलिस को बताया है कि सोमवार को विद्यालय खोलने गए तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। विद्यालय के सभी अलमीरा का लॉक टूटा है। अलमीरा में रखा कागजात बाहर निकाल कर इधर उधर फेंक दिया गया है। स्कूल के अलग-अलग भवन में लगा 6 पंखा, एक समरसेबल मोटर आदि चोर चुरा कर ले गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस स्कूल गई और मामले का जांच किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...