फिरोजाबाद, मई 29 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में बुधवार की शाम एक वृद्धा की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। थाना अरांव क्षेत्र के दौलतपुर बैजुआ निवासी 65 वर्षीय ज्ञान देवी पत्नी गया प्रसाद लगभग 15 वर्षों से अपनी पुत्री तेज कुमारी निवासी तिलक नगर खेड़ा थाना उत्तर के यहां रहती थी। वह काफी समय बाद अपने घर दौलतपुर बैजुआ गई थी। बुधवार की शाम वह वापस अपने पुत्री के यहां आ रही थी। वहां से वह पैदल बैग लेकर लौट रही थी। वह रास्ते में एक स्थान पर बैठ गई। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। बाद में मौके पर काफी भी भीड़ एकत्रित हो गई। पता चलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने उसके पास रखें बैग में मिले कागजों के आधार पर सूचना उसकी पुत्री तेज कुमारी को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...