फिरोजाबाद, मई 14 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में सोमवार को नहर में डूब कर वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। सिरसागंज के गांव भाडरी निवासी 65 वर्षीय सुमन देवी पत्नी राकेश कुमार सोमवार की देर शाम कही जा रही थी। वह जायमई स्थित पुल के समीप पहुंची। उसी दौरान वह नहर में डूब गई। आसपास के लोगों ने उसे डूबता देखा तो मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने काफी प्रयास के बाद उसको नहर से निकाला। तब तक वृद्धा ने दम तोड़ दिया। पता चलते ही मृतका के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिनमें कोहराम मच गया। शव को देख वह लोग रोने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...