फिरोजाबाद, जुलाई 19 -- तहसील सिरसागंज में काम के बदले रिश्वत लेने वाले लेखपाल के खिलाफ उपजिलाधिकारी ने निलम्बन की कार्यवाही की है। दो दिन पहले उसका रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। मामले में तहसीलदार को जांच सौंपी गई थी जिसकी रिपोर्ट में लेखपाल को दोषी पाया गया। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर एक लेखपाल का वीडियो वायरल हुआ था। बाद में उस लेखपाल को तहसील सिरसागंज में तैनात राकेश के रूप में पहचान हुई थी। बाद में मामला सामने आया कि उरावर हस्तर्फ निवासी मेघना सिंह से आरोपी लेखपाल ने फर्द निकालने के नाम पर रिश्वत ली थी। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो प्रशासन के काम खड़े हो गए। एसडीएम सुदर्शन सिंह ने तत्परता दिखाते हुए तहसीलदार सुशील कुमार को जांच सौंप दी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट दी, जिसमें लेखपाल को दोषी पाया गया। एसडीए...