फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र में कार की टक्कर से एक वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। थाना सिरसागंज के गांव धरमई निवासी 65 वर्षीय चरण देवी पत्नी हम्वीर सिंह ग्रामीण बैंक में वृद्धावस्था पेंशन लेने को आई थी। उनका बेटा चक्रेश कुमार उनके साथ था। अपना काम करने के बाद वह धातरी पर ऑटो के इंतजार में खड़ी थी। बेटा कुछ दूरी पर खड़ा था। उसी दौरान इटावा की तरफ से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर उनमें टक्कर मार दी। जिससे वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। वहा काफी लोग एकत्रित हो गए। उनका पुत्र चक्रेश उन्हें उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आया। जहां चिकित्सक ने भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया। इसके बाद उन्हें वार्ड में रेफर कर दिया। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर सूचना मिलत...