फिरोजाबाद, सितम्बर 26 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में बुधवार की रात कार की टक्कर से एक किशोरी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। उखांड़ निवासी नेत्रपाल की 17 वर्षीय पुत्री दीक्षा हाई स्कूल की छात्रा थी। वह बुधवार की रात बाजार से अपने घर लौट रही थी। उसी दौरान उखांड़ चौराहे के समीप वह सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान तेज गति से आती एक अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...