बागपत, मई 21 -- सिरसली गांव के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर उर्फ धर्मा की हत्या करने के बाद आरोपियों को शरण देने वाले दो आरोपियों को पुलिस टीम ने बागपत के गौरीपुर मोड़ से गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों ने प्रधान के हत्यारों की काफी मदद की। मंगलवार को बिनौली पुलिस ने दोनों शरणदाताओं को गिरफ्तार कर बागपत कोर्ट में पेश किया हैं। सिरसली गांव में बीती 14 मई को टेंपू स्टैंड के पास सेवानिर्वत दरोगा तेजवीर सिंह के घर के बाहर बैठकर ताश खेल रहे ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर की गांव के ही हिस्ट्रीशीटर आयुष और उसके साथी नवनीत निवासी बिजनोर नगीना ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इस दौरान प्रधान को बचाने आये सेवानिर्वत दरोगा का बेटा विनीत भी हाथ में गोली लगने से घायल हुआ था। घटना को अंजाम देकर हत्यारे बाईक पर पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए थे। घटना के संबं...