बागपत, जून 24 -- सिरसली गांव में ग्राम प्रधान पद का कार्यभार सौंपने के लिए कल (आज) मंगलवार को ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक होगी। जिसमें किसी एक ग्राम पंचायत सदस्य को गांव के प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। सिरसली गांव के प्रधान धर्मेंद्र तोमर उर्फ धर्मा की रंजिश के चलते बीती 14 मई को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी। इससे गांव में ग्राम प्रधान का पद खाली हो गया। एडीओ पंचायत प्रेमकुमार ने बताया कि गांव में ग्राम प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए गांव में पंचायत सचिवालय पर 11 बजे निर्वाचित 15 ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक की जायेगी। बैठक के नोडल अधिकारी बीडीओ बिनौली नरेंद्र सिंह रहेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से किस सदस्य को प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएं इस विचार विमर्श किया जायेगा। उन्होंने बताया यदि सदस्यों में आपसी सहमति नह...