औरैया, दिसम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के गांव सिरयावा में रविवार सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मंडल महामंत्री शीलू श्रीवास्तव की ओर से किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री किसान मोर्चा विकास भदौरिया मौजूद रहे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी आनंद कुमार सिंह भी शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान वक्ताओं ने प्रधानमंत्री के संबोधन को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि 'मन की बात' के माध्यम से समाज, देश और ग्रामीण विकास से जुड़े विषयों पर जन-जागरूकता बढ़ती है। ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में रुचि लेते हुए प्रधानमं...