रांची, जून 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। सिरम टोली चौक से लेकर कांटा टोली चौक तक के मोहल्लों का साइन बोर्ड लगाने की मांग की गई है। इस संबंध में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के पवन तिर्की और ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट के महासचिव प्रवीण कच्छप और प्रवक्ता राजकुमार नागवंशी ने सोमवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को ज्ञापन सौंपा। कहा कि सिरम टोली से कांटा टोली तक ऐसे पुराने पारंपरिक मोहल्ले हैं, जिसका नामाकरण प्रकृति, पारंपरिक जगह विशेष के आधार पर किया गया है। लेकिन, फ्लाईओवर निर्माण के बाद इन मोहल्लों के पारंपरिक नाम, पहचान धूमिल हो गई है। अधिकतर मोहल्ले आदिवासी बहुल हैं। इसलिए, आग्रह है कि ब्रिज के नीचे सड़कों के किनारे उक्त मोहल्लों का साइड बोर्ड लगाया जाए, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को मोहल्ले खोजने व पता ढूंढने में दिक्कत न हो।...