नई दिल्ली, मई 30 -- हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां उतरी गांव के पास निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर अचानक भूस्खलन हो गया। यह घटना उस समय हुई जब वहां से कई वाहन गुजर रहे थे। भूस्खलन होते ही लोग अपनी कारें सड़क किनारे छोड़ सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। एक कार को आंशिक रूप से नुकसान जरूर पहुंचा, लेकिन समय रहते सभी लोग सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। जानकारी अनुसार जैसे ही मलबा गिरना शुरू हुआ, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हाईवे पर चल रहे डबल लेन निर्माण कार्य के चलते पहाड़ी क्षेत्र पहले ही संवेदनशील बना हुआ था। सिरमौर पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से निर्माण स्थल पर अत...