फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 11 -- फर्रुखाबाद। रुपये मांगने पर एक ग्रामीण से झगड़ा किया गया और जान माल की धमकी दी गई घबराये ग्रामीण ने पुलिस से शिकायत की है पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है । नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सिरमौरा बांगर निवासी यादराम ने गांव हमीरापुर निवासी युवक को लगभग छह वर्ष पूर्व अपना पौने तीन बीघा खेत बिक्री किया था। जिसमे युवक ने यादराम को पचास हजार रुपये नगद देकर बांकी रुपयों का चेक दे दिया। यादराम जब बैंक से रुपये निकालने गए। तब उन्हें चेक बाउंस होने की जानकारी हुई। यादराम ने युवक से चेक बाउंस होने की बात कही। जिस पर युवक ने कुछ दिन बाद रुपये देने की बात कहकर टालमटोल करने लगा। जब काफी दिनों तक युवक ने रुपये बापस नही किये तब यादराम ने अपने रुपयों का तगादा किया जिस पर युवक के उनके बेटे को गाली गलौज कर रुपये देने...