छपरा, फरवरी 14 -- तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के सिरमी सीतलपट्टी गड़की नदी में लगभग बीस वर्षो से पानी नहीं आता है। इस कारण इस नदी के पोषक क्षेत्र के दर्जनों गांवों के खेतों की फसलों का पटवन नहीं हो पाता है। पोखरेरा, लऊवा, चकिया, चांदपुर, सिरमी ,सीतलपट्टी,आंधवारी,डुमरी , उसरी,सहित दर्जनों गांवों में स साल पहले फसलों की पटवन होती थी जो अब इस नदी में पानी नहीं आने के कारण नहीं हो पाता है। इस सम्बंध में किसान शीतलपट्टी के रामा कांत सिंह,सुदामा राय, सीरमि के धनेश साह,चकिया के फुलेना सिंह ,नीरज सिंह, लऊवा के भिखारी राय ने बताया कि अगर इस नदी को पानापुर नहर से जोड़ दिया जाता तो पानी आती और सुविधा जनक गेहूं,धान सहित अन्य फ़सल का सिंचाई हो पाती। इन किसानों ने बताया कि बीस साल पहले गंडक नदी से लगाव था तो पानी आता था जो बंद हो गया। इस परिस्थिति में ...