रांची, जून 7 -- रांची। वरीय संवाददाता सिरमटोली सरना स्थल बचाओ मोर्चा, आदिवासी बचाओ मोर्चा व अन्य संगठन की ओर से सिरमटोली सरना स्थल रैंप हटाने का विरोध जारी रहेगा। फ्लाईओवर का नामकरण कार्तिक उरांव के नाम पर करने को संगठन के प्रतिनिधियों ने सिर्फ राजनीति बतायी। कई संगठन के प्रतिनिधि शनिवार को नगड़ा टोली सरना भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्रतिनिधियों ने कहा कि हेमंत सरकार ने फ्लाईओवर का उद्घाटन कर आदिवासी समाज को छला है। आदिवासी आंदोलन को व्यापक रूप देने के लिए विभिन्न आदिवासी संगठन सहित 32 जनजातियों के प्रतिनिधियों की बैठक 21 जून को सिरमटोली में होगी। आदिवासी अधिकार पर जन विरोधी मुद्दे अगर सरकार लाती है तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसको लेकर जन जागरण अभियान भी चलाया जाएगा। प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, देव कुमार ध...