गुमला, अप्रैल 14 -- गुमला, प्रतिनिधि। रांची के सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल के सामने बन रहे फ्लाईओवर रैंप को हटाने की मांग को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय में सैकड़ो सरना समुदाय के लोग सड़क पर उतरे। विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सिरमटोली बचाओ मोर्चा के बैनर तले यहां आक्रोश रैली निकाली। रैली की शुरुआत जिला मुख्यालय के पालकोट रोड पर स्थित कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। यह रैली पालकोट रोड,टावर चौक और सिसई रोड होते हुए विधायक भूषण तिर्की के आवास तक पहुंची। रैली के दौरान प्रदर्शनकारी भूषण तिर्की हाय-हास,भूषण तिर्की शर्म करों,भूषण तिर्की चुप्पी तोड़ो,आदिवासियों पर शोषण बंद करो जैसे नारों से गूंजते रहे। मौके पर सरना समुदाय के नेताओं ने कहा कि सरकार सरना स्थलों की उपेक्षा कर रही है और राज्य के आदिवासी नेता चुप्पी साधे हुए हैं।...