रांची, मई 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। सिरमटोली सरनास्थल के पास से फ्लाईओवर का रैंप हटाने की मांग करते हुए शनिवार को पाहनों-पुरोहितों ने बापू वाटिका के पास एक दिनी धरना दिया। कहा कि सिरमटोली से रैंप हटाने की मांग का आंदोलन तीन माह से चल रहा है, लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। इसलिए पाहन इस रैंप हटाने के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। यह भी कहा कि सिरमटोली, पारसनाथ लुगु बुरु, दिउड़ी दिरी तमाड़, मुड़हर पहाड़ पिठोरिया को बचाया नहीं जा रहा है। इस दौरान सात सूत्री मांग रखी गई। मौके पर सुरेश उरांव, सुनिल उरांव, विजय मुंडा, संजू पाहन, विशेश्वर पाहन, आदित्य मुंडा, लक्ष्मण पाहन, रामनाथ पाहन, सोनू पाहन, जुरा मुंडा, किरण सांगा, बिरु भुटकुमार, दीवा पाहन, भोला कच्छप सहित कई मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...