रांची, अप्रैल 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान महिला पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट किए जाने के मामले में चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। डोरंडा थाना प्रभारी दीपक प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें तीर्थनाथ आकाश और सुनीता मुंडा समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है। थाना प्रभारी ने आवेदन में आरोप लगाया कि रैंप निर्माण विरोधी मोर्चा की ओर से रैंप का विरोध किया जा रहा है। इसी के तहत 24 अप्रैल को बड़ी संख्या में महिला और पुरुष रात्री साढ़े ग्यारह बजे मौके पर पहुंच गई। निर्माण कार्य का विरोध करने लगी। सुनीता मुंडा के उकसाने पर कई महिलाएं मशीन के सामने कूद पड़ीं, जिन्हें हटाने पर महिलाएं पुलिसकर्मियों से उलझ गईं। उन पर मोबाइल फेंक कर मारा। विरोध के बावजूद पुलिस ने उन्हें मशीन के पास से हटाया। इस...