रांची, अप्रैल 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। केंद्रीय सरना स्थल सिरोमटोली बचाओ मोर्चा की ओर से रैंप नहीं हटाने के विरोध में रविवार को शाम चार बजे अलबर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। इससे पूर्व कचहरी रोड के जयपाल सिंह स्टेडियम के पास से जुलूस निकाला जाएगा। पुतला दहन राज्य के सभी जिला मुख्यालयों एवं गांवों में होगा। जल्द ही आदिवासी समाज की ओर से सीएम आवास का घेराव कर प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस दौरान सीएम से धर्म एवं संस्कृति पर लगातार हो रहे हमले का जवाब मांगा जाएगा। ये जानकारी मोर्चा के प्रतिनिधियों ने शनिवार को नगड़ा टोली में सरना भवन में पत्रकारों को दी। बताया गया कि सरना स्थल के पास से रैंप हटाने के अलावा लगुबुरु, पारसनाथ, दिवरी दीरी, पेसा कानून से संबंधित विवाद के समाधान की मांग को लेकर क्रमवार राज्यव्यापी आंदोलन चला...