रांची, अगस्त 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। सिरमटोली सरना स्थल के पास से फ्लाईओवर का रैंप हटाने के लिए दायर जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार और रांची नगर निगम से जवाब मांगा है। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने दोनों को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। जनहित याचिका पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने दायर की है। सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि आदिवासियों का सरना स्थल सिरमटोली में है। यहां आदिवासियों के त्योहार मनाए जाते हैं। त्योहारों में सरना स्थल में काफी भीड़ होती है। रैंप बन जाने से लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। पहले रैंप नहीं था, आयोजन सुगमतापूर्वक होता था। फ्लाईओवर का रैंप बना दिए जाने से धार्मिक आयोजनों में काफी परेशानी हो रही है। अदालत से र...