भभुआ, मई 5 -- डीडीसी ने पंचायत राज पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए दिया प्रतिवेदन शिकायत पर डीएम ने डीडीसी की अध्यक्षता में गठित की थी जांच टीम (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश की अध्यक्षता वाली जांच टीम ने चैनपुर प्रखंड की सिरबिट पंचायत की योजनाओं में भारी गड़बड़ी पकड़ी और कार्रवाई के लिए अनुशंसित प्रतिवेदन जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपी। इस रिपोर्ट को सौंपे जाने के बाद योजना के संवेदक सहित अन्य के हाथ-पांव फुलने लगे हैं। यह समझा जा रहा रहा है कि इस रिपोर्ट के बाद अब संबंधित लोगों पर प्रशासनिक गाज गिरना तय है। सिरबिट पंचायत में छठे व 15वें वित्त आयोग की राशि से विभिन्न वार्डों में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। प्राक्कलन की अनदेखी कर निर्माण कार्य कराए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम सावन कुमार से की थी। ...