बुलंदशहर, अप्रैल 17 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र से करीब पांच दिन पहले नर्सिंग की छात्रा लापता हो गई। देहात पुलिस ने मामले में लापरवाही बरतते हुए उसको तलाशने का कोई खास प्रयास नहीं किया। अब छात्रा के पिता ने लापता छात्रा को अगवा कर अनहोनी की आशंका जताई है। आरोप है कि एक सिरफिरे युवक ने पहले छात्रा के भाई को उसके मोबाइल पर मैसेज कर छात्रा से संबंध होने की बात कहते हुए अंतरंग फोटो और वीडियो भेजे। इसके साथ ही छात्रा के उसके न होने की स्थिति में अगवा कर हत्या कर देने अथवा तेजाब फेंक देने की धमकी दी। पीड़ित पिता ने आरोपी को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात में अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि 11 अप्रैल को उसके द्वारा अपनी 19 वर्षीय पुत्री के गुम होने की सूचना दी गई थी। उस वक्त...