गोरखपुर, जुलाई 26 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता एकतरफा प्रेम में एक सिरफिरे ने विवाहिता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गला कटने से गंभीर रूप से घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, हमले के बाद आरोपी फरार हो गया था। महिला के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस सिरफिरे की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को भोर में मोक्षधाम के पास मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। गीडा थाना क्षेत्र के तेनुआ का रहने वाला भोलू उर्फ अरुण एक युवती से एकतरफा प्रेम करता था। करीब एक वर्ष पूर्व परिवारीजनों ने युवती की शादी करा दी। शादी के बाद कुछ दिन पहले ही वह पहली बार मायके आई थी और गुरुवार की रात अपने घर पर कमरे में अकेले लेटी थी। आरोप है कि रात करीब नौ बजे भोलू उर्फ अरुण घर में घुस गया और जो...