नोएडा, जनवरी 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा-2 में रहने वाली युवती की हत्या सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में की थी। पुलिस ने सोमवार को हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से युवती का मोबाइल भी बरामद किया। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह सेक्टर बीटा-2 में रहने वाली युवती का शव पार्क के समीप कार के नीचे पड़ा मिला था। पुलिस की छानबीन में पता चला कि युवती की हत्या की गई थी। घटना का खुलासा करने के लिए छह टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम को मंगलवार की शाम को सूचना मिली कि आरोपी ढकिया वाले बाबा गोलचक्कर की ओर बाइक से जा रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्र...