प्रतापगढ़, जनवरी 30 -- यूपी के प्रतापगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां थाना कोहंडौर क्षेत्र के लौलीपोख्ता खाम स्थित एक खेत में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को कथित रूप से पेट्रोल डालकर जला दिया और आत्मदाह करने का प्रयास किया। घटना में लड़की की मौत हो गई है। जबकि व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। चंदोका का रहने वाला 29 साल का विकास कुमार यादव ने और लौलीपोख्ता खाम की रहने वाली 22 साल की नीलू यादव के बीच प्रेम प्रसंग था। लेकिन नीलू यादव की शादी 2 मार्च को कही और होने वाली थी। इस बात से नाराज होकर विकास ने नीलू को खेत में बुलाया। फिर अपने और युवती के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस उपाधीक्षक शिवनारायण वैश्य ने बताया कि गंभीर रूप से जलने के कारण नीलू यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विकास यादव गंभीर र...