मैनपुरी, सितम्बर 30 -- सिरफिरा आशिक रिश्ते की फुफेरी बहन पर शादी करने का दबाव बना रहा है। शादी न करने पर फुफेरी बहन, उसके घरवालों को मारने की धमकी दे रहा है। ये भी कह रहा है कि उसकी फुफेरी बहन से शादी न की गई तो वह खुद भी मर जाएगा। पीड़ित युवक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। धमकी से युवती और उसके परिवार के लोग दहशत में आ गए हैं। थाने में तहरीर देकर युवक ने शिकायत की उसके पिता की बुआ का पुत्र हरिओम पुत्र रामनरेश निवासी साढूपुर थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद का रहने वाला है और उसकी बहन पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है। शादी न करने पर उसे उसकी बहन और परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। कह रहा है कि यदि शादी नहीं की तो या तो वो मर जाएगा या लड़की और उसके घरवालों को मार देगा। पीड़ित ने कहा कि आरोपी उसकी बहन के साथ भी कोई घटन...