कौशाम्बी, अगस्त 27 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद नगर पालिका परिषद भरवारी के केशव नगर मोहल्ले का एक युवक बुधवार की सुबह घर के समीप स्थित सूखे कुएं में कूद गया। लोगों ने परिजनों के साथ उसे बाहर निकालने का प्रयास किया तो वह धमकी देने लगा। बाद में पुलिस ने नागरिकों के सहयोग से उसे बाहर निकाला। केशव नगर निवासी युवक कुंठा का शिकार बताया जा रहा है। उसके घर के समीप कुंआ है। बुधवार की सुबह उसने इसी कुंए में छलांग लगा दी। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। परिवार वालों ने मोहल्ले वालों की मदद से उसे बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान वह गाली-गलौज करते हुए सभी को मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने लगा। यह सुन लोगों ने पैर पीछे खींच लिए। सूचना के बाद पहुंची यूपी-112 पुलिस ने नागरिकों के सहयोग से उसको बाहर निकाला। इस बीच वहां पर करी...